बी०एस०एम० चैरिटेबिल ट्रस्ट रूडकी के अर्न्तगत
- बी०एस०एम० इन्टर कालेज रूडकी
- बी०एस०एम० वित्त पोषित पी०जी० कालेज रूडकी
- बी०एस०एम० स्वः वित्त पोषित पी०जी० कालेज रूडकी
- बी०एस०एम० लॉ कालेज रूडकी
- बी०एस०एम० बी०एड० कालेज रूडकी
- बी०एस०एम० दूमैन बी०एड० कालेज रूडकी
उपरोक्त सभी संस्थाओं का सफल संचालन हो रहा है। उपरोक्त सभी संचालित संस्थाओं में लगभग 11000 हजार छात्र/छात्रायें अध्ययरत् है। जिसमें गरीब छात्र/छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा व शिक्षण शुल्क में आर्थिक सहायता, पठन-पाठन सामग्री व ड्रेस व ऋतु अनुसार वस्त्र उपलब्ध कराये जाते हैं। साथ ही समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प व मुफ्त स्वास्थय कैम्प, व मुफ्त दवाओं के वितरण का भी आयोजन किया जाता है। मैं उपरोक्त सभी संस्थाओं में कार्यरत प्राचार्य, प्रो०, एसॉ०प्रो०, असि०प्रो० व अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ